"अल्फ़ाज़ों की दस्तक" सिर्फ़ कविताओं का संकलन नहीं, बल्कि ज़िंदगी के अनकहे एहसासों की गूंज है। इसमें रिश्तों की मासूमियत, संघर्ष की तपिश, मोहब्बत के रंग और जुदाई की टीस दर्ज है। यह संग्रह कभी उम्मीद की रोशनी दिखाता है, तो कभी हकीकत की सख़्त ज़मीन से रूबरू कराता है। मेहनतकश ज़िंदगियों की तपिश हो या हालात के हाथों मजबूर इंसान, हर कविता में संवेदनाओं की गहरी छाप है। यदि इन शब्दों में आपका कोई एहसास प्रतिबिंबित होता है, तो यही इस पुस्तक की सबसे बड़ी सार्थकता होगी।